⚡आरबीआई एमपीसी से पहले ऑल-टाइम हाई पर निफ्टी बैंक, 56,000 का स्तर किया पार
By IANS
आरबीआई एमपीसी की बैठक से पहले निफ्टी बैंक ने मंगलवार को नया ऑल-टाइम हाई 56,161.40 बनाया. यह पहली बार था, जब मुख्य बैंकिंग इंडेक्स 56,000 के स्तर को पार कर कारोबार कर रहा था. यह उछाल चुनिंदा बैंकों में मजबूत खरीदारी के कारण आया.