मुंबई में सपनों का घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है, और अब यह सपना खासकर बीएमसी कर्मचारियों के लिए साकार होने जा रहा है. मुंबई में म्हाडा 4700 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. यह घर बीएमसी कर्मचारियों को सस्ते दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे एक अच्छी लाइफस्टाइल जी सकें.
...