⚡भारत में बनेंगे राफेल लड़ाकू विमान के ढांचे; पहली बार फ्रांस से बाहर होगा निर्माण
By Vandana Semwal
भारत की रक्षा और विमानन क्षेत्र को एक नई ऊंचाई मिली है. अब पहली बार फ्रांस के बाहर, यानी भारत में राफेल लड़ाकू विमान के फ्यूसेलाज (ढांचे) बनाए जाएंगे. यह ऐतिहासिक कदम भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती देने वाला है.