⚡महाराष्ट्र दिवस पर मुंबईकरों को मिल सकता है तोहफा! BKC से वर्ली के बीच मेट्रो का दूसरा चरण शुरू होने की संभावना
By Nizamuddin Shaikh
मुंबई मेट्रो लाइन 3, जिसे एक्वा लाइन के नाम से जाना जाता है. दूसरा चरण (फेज 2A) शुरू होने के लिए तैयार है. इस चरण के तहत बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से आचार्य अत्रे चौक, वर्ली तक मेट्रो सेवा महाराष्ट्र दिवस पर शुरू होने की संभावना है.