म्हाडा कोकण बोर्ड मुंबई से बाहर 2264 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. जिन घरों के आवेदन के बाद
के लिए बोर्ड 25 जनवरी को अंतिम सूची जारी करने जा रही है. अंतिम सूची के बाद लकी ड्रा घोषित की जाएंगी. अंतिम सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइड पर घोषित होगी. इसके साथ ही मैसेज और मेल के जरिए भी आवेदन करने वालों को सूचित किया जायेगा.
...