म्हाडा कोकण मंडल के 2264 घरों के आवेदन के बाद 24 जनवरी को पात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी होने जा रही है. जिसके बाद यह पता चल जायेगा कि लॉटरी में उनका नाम है या नहीं. पात्र आवेदकों की अंतिम सूची में उनका नाम है या नही वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइड पर जाकर अपने नाम चेक कर सकते हैं
...