NCW द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च, 2025 को आयोग में पेश होने के लिए तलब किया गया है. वहीं, समय रैना, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च, 2025 को पेश होने को कहा गया है.
...