⚡भारतीय स्टार्टअप ने इस सप्ताह 462 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाया फंड
By IANS
भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग को लेकर इस सप्ताह जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसमें 19 स्टार्टअप ने सामूहिक रूप से लगभग 462.27 मिलियन डॉलर जुटाए. यह निवेश छह विकास-चरण और दस प्रारंभिक-चरण सौदों में हुआ.