⚡मोबाइल यूजर अकेला है या भीड़ में है मौजूद, सटीक जानकारी दे सकता है आईआईटी दिल्ली का 'एंड्रोकॉन'
By IANS
आईआईटी दिल्ली की रिसर्च से पता चला है कि मोबाइल ऐप्स की 'प्रिसाइस लोकेशन परमिशन' से यूजर्स की निजी जानकारी उजागर हो सकती है. यह तक पता लगाया जा सकता है कि यूजर मेट्रो में है या हवाई जहाज में है, अकेला है या भीड़भाड़ में है.