⚡यह अभियान मंगलवार को नौ जिलों में शुरू होगा. अभी केवल कारों को ही इस अभियान के दायरे में रखा जाएगा.
By Team Latestly
अभियान का उद्देश्य है वाहन मालिकों को जल्द से जल्द स्टिकर प्राप्त करने के लिए जागरूक करना है. अभी केवल कारों को ही इस अभियान के दायरे में रखा जाएगा. टू वीलर्स के चालान नहीं किए जाएंगे.