देश

⚡गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, 24 साल से फरार दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी झारखंड से गिरफ्तार

By Manoj Pandey

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी (Abdul Majid Kutty) को गुजरात (Gujarat) के आतंक निरोधी दस्ते (ATS) ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. अब्दुल माजिद कुट्टी साल 1996 से कानून की गिरफ्त से दूर था. जिसकी तलाश देश के कई राज्यों की पुलिस कर रही थी. गुजरात एटीएस ने झारखंड से 24 साल बाद पकड़ा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद अब्दुल माजिद कुट्टी बेहद करीबी माना जाता है. वहीं, अब्दुल माजिद कुट्टी के गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों को कई बड़ी जानकारी हाथ लग सकती है. अब्दुल माजिद कुट्टी के पास से पाकिस्तानी पिस्तौल मिली है. इसके अलावा उसके ठिकानों का पता चला है.

...

Read Full Story