देशभर आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़, हत्या और बलात्कार जैसी आमानवीय घटनाएं होती रहती है. लाख कोशिश और कठोर सजा के बाद भी ऐसे कृत्य नहीं रुक हैं. इस तरह की घटनाओं से अब सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि छोटी बच्चियां भी महफूज नही है, उनके साथ भी हैवानियत हो रही है. एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामाल गुजरात (Gujarat) के जामनगर जिले (Jamnagar District) से आया है. जहां पर एक प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा एक 10 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. दरअसल पीड़ित लड़की ने जब अपने माता पिता को इस बात के जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस संपर्क किया. इस घटना के बाद आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
...