माल एवं सेवाकर (जीएसटी) (GST) संग्रह में कमी के मुआवजे की दूसरी किस्त के तौर पर केंद्र 16 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को 6,000 करोड़ रुपये सोमवार को हस्तांतरित किए. इनमें महाराष्ट्र (Maharashtra), बिहार (Bihar), असम (Assam), पुडुच्चेरी (Pondicherry) और दिल्ली (Delhi) भी शामिल हैं.
...