देश

⚡गिफ्ट निफ्टी ने 9,16,576 करोड़ रुपए का अपना सबसे अधिक मंथली टर्नओवर किया हासिल

By IANS

एनएसई IX गिफ्ट निफ्टी द्वारा शुक्रवार को दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गिफ्ट निफ्टी ने इस वर्ष अक्टूबर के लिए 2.06 मिलियन कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ 103.45 बिलियन डॉलर (9,16,576 करोड़ रुपए) का अब तक का अपना सबसे अधिक मंथली टर्नओवर हासिल कर एक बड़ी सफलता अपने नाम की है. यह उपलब्धि मई 2025 में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड 102.35 बिलियन डॉलर से भी अधिक है.

...

Read Full Story