⚡बीमारू' से 'ब्रेक-थ्रू' प्रदेश, 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों से कायाकल्प
By IANS
उत्तर प्रदेश ने बदलाव की जिस बयार का पिछले 8 वर्ष में साक्षात्कार किया है, वह अद्भुत और अकल्पनीय है. वर्ष 2017 में योगी सरकार ने पीएम मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के विजन को धरातल पर उतारने का जो संकल्प उठाया था, वह अनवरत जारी है.