⚡बेअसर हो रही फ्री की रेवड़ियां, कांग्रेस ने दी गारंटी फिर भी पार्टी हारी !
By IANS
हरियाणा से आए चुनाव परिणाम ने साफ साबित कर दिया कि बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल के सारे आंकड़े धरे के धरे रह गए. दरअसल, कांग्रेस को यह साफ लग रहा था कि पार्टी इस बार हरियाणा में वापसी कर जाएगी.