वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फॉर्म 16 में इस बार कई अहम बदलाव हुए हैं. सभी वेतनभोगी कर्मचारियों को यह फॉर्म 15 जून तक मिल जाएगा. अब फॉर्म 16 में अन्य स्रोतों से आय पर टीडीएस और कुछ खर्चों पर लगे टीसीएस का विवरण भी जोड़ा जाएगा, बशर्ते कर्मचारी ने फॉर्म 12BBA नियोक्ता को सौंपा हो.
...