मुंबई में वर्तमान में चार मेट्रो लाइनें चालू हैं, दिसंबर के अंत तक एक और लाइन जोड़ दी जाएगी. वह पांचवीं लाइन 'मेट्रो 2बी' है. एमएमआरडीए ने इस लाइन के 5.3 किलोमीटर लंबे डायमंड-मांडले खंड को, जिसमें पांच मेट्रो स्टेशन शामिल हैं, दिसंबर के अंत तक सेवा में लाने की योजना बनाई है.
...