⚡पुलिस अधिकारी बताकर शख्स लोगों से वसूलता पैसे, COVID नियमों के उल्लंघन की आड़ में काटता था चालान
By Snehlata Chaurasia
पुलिस ने रविवार को कहा कि 23 वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली पुलिस का आधिकारी बताकर लोगों से पैसे वसूलने और फर्जी चालान जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये शख्स लोगों से कोविड- 19 नियमों का उल्लंघन करने के लिए लोगों का चालान काटता था.