दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चेन्नई स्थित इंडियन कंक्रीट इंस्टिट्यूट (आईसीआई) ने डीएमआरसी को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित आईसीआई पुरस्कार देने का ऐलान किया है. यह सम्मान मौजपुर को मजलिस पार्क से जोड़ने वाले मेट्रो कॉरिडोर को “देश में उत्कृष्ट प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट संरचना पुरस्कार” श्रेणी में दिया जाएगा.
...