दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक बार फिर अपनी सजगता और समर्पण का परिचय दिया है. अपराध शाखा की ईआर-II यूनिट ने खोए और चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी में बेहतरीन सफलता हासिल की है. पिछले महीने इस यूनिट ने 47 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए, जिनमें से 20 फोन उनके असली मालिकों को एक विशेष समारोह में सौंप दिए गए.
...