⚡मैसूर दशहरा की शान रहे ‘अर्जुन’ का निधन, जंगली हाथी से लड़ाई के दौरान हुई मौत
By Anita Ram
सालों से मैसूर दशहरा की शान रहे 64 वर्षीय हाथी अर्जुन का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को कर्नाटक स्थित हसन जिले के यसलूर रेंज के जंगल में एक जंगली हाथी के साथ लड़ाई के दौरान अर्जुन की मौत हो गई.