⚡यूपी में महिला को साइबर ठगों ने 'मॉफ्र्ड' तस्वीरों से किया परेशान
By IANS
शहर में एक हफ्ते से भी कम समय में ऐप के जरिए कर्ज देने के एक अन्य मामले में एक महिला को कर्ज के नाम पर 5,000 रुपये देने को कहा गया, जिसके लिए उसने कभी आवेदन ही नहीं किया. फर्म के प्रतिनिधियों ने उसकी मॉफ्र्ड अश्लील तस्वीरें भी प्रसारित कीं.