उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के जेल के कैदी गायों के लिए पुराने और फटे हुए कंबल का इस्तेमाल कर उन्हें ठंड से बचाने के लिए कोट बना रहे हैं. कौशाम्बी जिले के जेल अधीक्षक, बी.एस. मुकुंद ने कहा, "10 कैदियों की एक टीम मवेशियों के लिए कवर की सिलाई कर रही है.
...