⚡छत्तीसगढ़ में 208 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पिछले तीन दिन में 405 ने डाले हथियार
By IANS
छत्तीसगढ़ में 208 और नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. इसके साथ ही, राज्य में पिछले तीन दिन में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या 405 पहुंच गई है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 170 और बुधवार को 27 नक्सलियों ने सरेंडर किया था.