⚡गुड़गांव में IAS दंपति के सलाद में निकला कैटरपिलर, रेस्तरां को खाद्य सुरक्षा विभाग ने भेजा नोटिस
By Nizamuddin Shaikh
गुड़गांव के सेक्टर 15, फेज-2 में स्थित द हाउस ऑफ सेलेस्ट रेस्तरां में एक IAS दंपति को परोसे गए सलाद में कैटरपिलर पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. यह घटना शनिवार को घटी, जब यह दंपति अपने परिवार के साथ भोजन करने वहां पहुंचे थे.