⚡बीकेएस ने कृषि कानूनों में चार संशोधनों का सुझाव दिया
By Bhasha
आरएसएस से संबद्ध भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों में चार संशोधनों का प्रस्ताव देते हुए इसे 'किसान हितैषी' बनाने और उन आशंकाओं का समाधान करने का प्रस्ताव रखा, जिनके कारण इन कानूनों का विरोध हो रहा है.