हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra District) में स्थित पोंग बांध झील (Pong Dam) में मृत पाये गये प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू से संक्रमित पाये जाने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में कांगड़ा जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) आदेश जारी करते हैं, फतेहपुर, देहरा, जवाली और इंदौरा क्षेत्रों में किसी भी नस्ल. आयु और उनके संबंधित उत्पादों जैसे कि अंडे, मांस, चिकन आदि की किसी भी मुर्गी, पक्षी, मछली की बिक्री या खरीद और निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा घोषित पोंग बांध या अलर्ट जोन के एक किमी के दायरे में किसी भी शख्स की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी.
...