⚡भाजपा को घेरने के लिए जिलों में 'संविधान बचाओ मार्च' करेगी JDU
By IANS
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल जदयू लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. हाल ही में पटना में भीम संसद की सफलता के बाद जदयू भाजपा को घेरने के लिए जिलों में 'संविधान बचाओ मार्च ' करने जा रही है.