1912 में आज ही के दिन बिहार (Bihar) बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर स्वतंत्र राज्य बना था. यह समृद्ध इतिहास से संपन्न एक अनूठा राज्य है. यह बौद्ध और जैन धर्म सहित प्रमुख धर्मों की जन्म स्थली है. माना यह जाता है कि बिहार शब्द की उत्पत्ति बौद्ध विहारों के विहार शब्द से हुई जिसे बाद में बिहार कर दिया गया.
...