⚡महिला को 6 महीने तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 187 ट्रांजैक्शंस में ठग लिए 32 करोड़
By Vandana Semwal
बेंगलुरु में एक 57 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ साइबर अपराधियों ने ऐसी साज़िश रची कि वो करीब 32 करोड़ रुपये गंवा बैठीं. यह ठगी किसी आम स्कैम की तरह नहीं थी, बल्कि एक डिजिटल अरेस्ट था.