⚡Bengaluru: 24,000 रुपये किराया न मिलने पर महिला ने किरायेदार पर चाकू से किया हमला
By Snehlata Chaurasia
बेंगलुरु में एक महिला ने कथित तौर पर 24,000 रुपये के किराए के लिए अपने किरायेदार को चाकू मार दिया. महिला ने चाकू का इस्तेमाल पीड़ित के हाथों और गर्दन पर वार करने के लिए किया था. मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.