⚡दशरथ मांझी के बाद गोवा के बालकृष्ण अय्या ने पेश की मिसाल, 76 साल की उम्र में चट्टानें खोदकर सूखे गांव में लाया पानी
By Nizamuddin Shaikh
कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो, तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती। इस कहावत को साकार किया है गोवा के काणकोण तालुका के लोलिएम गांव के 76 वर्षीय बालकृष्ण अय्या ने.