32 भारतीय संगठनों पर हैकर्स (Hackers) द्वारा हमला किया गया है, जिन्होंने अनपैच्ड माइक्रोसॉफ्ट व्यापार ईमेल सर्वरों (Unpatched Microsoft Business Email Servers) का उपयोग किया है. एक नई रिपोर्ट में सोमवार को यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वित्त और बैंकिंग संस्थानों पर देश में सबसे अधिक साइबर हमले किए गए हैं.
...