⚡सरकारी आवास में काम करने वाले सर्वेंट के लिए अरविंद केजरीवाल की गारंटी, बीमा समेत अन्य सुविधाएं करवाएंगे मुहैया
By IANS
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी एक और गारंटी देने की घोषणा की है. इस गारंटी में सरकारी आवास और बंगले में रहने वाले सर्वेंट, जो वहां के स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं, उनके लिए भी अब केजरीवाल की गारंटी काम करेगी.