⚡Arunachal Pradesh: तवांग की सेला झील में बड़ा हादसा, साथी को बचाने के चक्कर में केरल के 2 पर्यटकों की डूबने से मौत
By Anita Ram
अरुणाचल प्रदेश की प्रसिद्ध सेला झील में एक दुखद घटना घटी है, जहां जमी हुई झील की बर्फ टूटने से केरल के दो पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक अपने एक अन्य साथी को बचाने के लिए बर्फीले पानी में कूदे थे.