आंध्र प्रदेश के काडपा जिले के गुव्वलाचेरुवु घाट में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई हैं. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक (लॉरी) कार से टकरा गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल थे, ये लोग रायचोटी से काडपा जा रहे थे. सभी मृतक काडपा जिले के निवासी थे.
...