⚡भारती एयरटेल और गूगल ने की साझेदारी, यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज सर्विस 6 महीने मिलेगी फ्री
By IANS
एयरटेल यूजर्स के लिए 'गूगल वन क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन सर्विस' की पेशकश करते हुए भारती एयरटेल और गूगल ने मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की. गूगल और एयरटेल की इस साझेदारी से यूजर्स की लिमिटेड डिवाइस स्टोरेज की परेशानी दूर होगी.