हजारों लोग पहले से ही अपनी कैंसिल हुई फ्लाइट्स से परेशान थे, लेकिन शुक्रवार को हालात और बदतर हो गए जब प्रमुख घरेलू रूट्स पर हवाई किराए आसमान छूने लगे. दिल्ली से चेन्नई तक की एकतरफा टिकट 65,985 रुपये पहुंच गई, जबकि दिल्ली–मुंबई जैसे व्यस्त रूट पर कीमतें 38,676 रुपये तक पहुंच गईं.
...