⚡ भारत में वायु प्रदूषण से 2022 में 17 लाख से अधिक मौतें, लैंसेट रिपोर्ट में खुलासा
By Vandana Semwal
भारत में वायु प्रदूषण एक धीमी मौत बन चुका है. लैंसेट काउंटडाउन ऑन हेल्थ एंड क्लाइमेट चेंज की नई रिपोर्ट (Lancet Report) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. साल 2022 में प्रदूषित हवा के कारण देश में करीब 17.2 लाख (1.72 मिलियन) लोगों की जान गई.