यह कहानी है 'पांच सितारा' रैंक तक पहुंचने वाले एकमात्र एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह की, जिनकी रणनीति ने 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध का रुख बदल दिया था. भारत के सामने कठिन परीक्षा की घड़ी थी, जब पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम' शुरू किया. इस युद्ध में पाकिस्तान का इरादा कश्मीर पर कब्जा करने का था. भारत तीन साल पहले 1962 में एक जंग लड़ चुका था, जो चीन के साथ थी.
...