भारत में थर्मल पावर टेंडर में ग्रीनशू ऑप्शन के पहली तरह के अडॉप्शन के साथ अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को हाल ही में हुए टेंडरिंग प्रोसेस के तहत एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) से कुल 1,600 मेगावाट क्षमता के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिला है.
...