⚡6 साल का इंतजार, 28 दोषी करार, क्या है चंदन गुप्ता केस? जिस पर एनआईए स्पेशल कोर्ट सुनाएगी सजा
By IANS
कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में लखनऊ की एनआईए स्पेशल कोर्ट आज सजा का ऐलान करेगी. गुरुवार को एनआईए स्पेशल कोर्ट ने चंदन गुप्ता हत्या मामले 28 आरोपियों को दोषी करार दिया दिया था, जबकि दो आरोपियों को बरी किया था.