⚡19 साल पहले आज ही के दिन आतंकवादियों ने किया था पार्लियामेंट पर अटैक, जानें इस हमले से जुड़ी कुछ जरुरी बातें
By Snehlata Chaurasia
शुक्रवार 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) से जुड़े आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था. इस क्रूर हमले में दिल्ली पुलिस के छह जवान, दो संसद सुरक्षा सेवा के जवान और एक माली अपनी जान गंवा बैठे.