बीते एपिसोड में राखी सावंत घर के सदस्य राहुल वैद्य से अपने घर के बारे में बातें करती दिखाई दी. इस बातचीत में राखी राहुल से कहती हैं. उनक बचपन काफी डर के माहौल में बिता है. क्योंकि उनके मामा काफी उन्हें काफी मारते थे. इस मारपीट के निशान को भी राखी ने राहुल को दिखाया.
...