एण्डटीवी के शो अटल का प्रीमियर पिछले साल दिसंबर में हुआ था और इसे दर्शकों से बहुत सराहना मिली है. इसमें भारत के महानतम नेताओं में से एक स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का बचपन दिखाया गया है. शो की पहली सालगिरह पर इसके मुख्य कलाकारों आयुध भानुशाली और नेहा जोशी ने अटल जी के होमटाउन ग्वालियर का दौरा किया...
...