⚡नहीं रहें ससुराल सिमर का के एक्टर आशीष रॉय, पिछले कई महीनों से थे बीमार
By Team Latestly
कुछ महीने पहले खराब तबीयत चलते आशीष को मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था. हाय डायबिटीज के मरीज होने नाते उनके पांव में पानी भर गया और किडनिया भी प्रभावित हुई. हॉस्पिटल में डायलिसिस पर थे.