सिनेमा की सफलता के लिए अंधविश्वास की हद पार करते हुए अभिनेता बालकृष्ण के फैंस ने उनकी फिल्म 'डाकू महाराज' की रिलीज पर एक बकरे की बलि दे दी. यह घटना थिएटर के बाहर हुई, जहां फैंस ने बकरे को काटकर उसका खून फिल्म के पोस्टर पर लगाया. इस विचलित कर देने वाले दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे व्यापक चर्चा और विवाद छिड़ गया.
...