⚡सड़क दुर्घटना में अभिनेता शाइन टॉम चाको के पिता की मौत, अभिनेता घायल
By IANS
मशहूर मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको के लिए शुक्रवार का दिन बेहद दुखद रहा. अभिनेता और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है. धर्मपुरी-ओझर नए राजमार्ग पर एक भीषण कार दुर्घटना में उनके पिता सी.पी. चाको की मौत हो गई है.