⚡'शोले' की राधा का नहीं देख पाए दुख, 'ठाकुर' का पसीजा दिल, डायरेक्टर को पड़ा था समझाना
By IANS
कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी एक्टिंग महसूस की जाती है, उनके चेहरे के भावों में ही किरदार की कहानी छुपी होती है. ऐसे कलाकारों में ही शुमार थे 'संजीव कुमार'. वह अपने अभिनय से हर किरदार में जान फूंकने का हुनर रखते थे.